खबरें देश की (Rashtra Pratham): कोरोना महामारी के कारण करीब पांच महीने से बंद पड़ी मेट्रो सेवा आगामी 7 सितंबर से एक बार फिर पटरी पर दौड़ने लगेगी। मेट्रो का परिचालन चरणबद्ध तरीके से यानि सीमित यात्रियों के साथ चलाया जाएगा। उसकी सफलता के बाद आगे धीरे-धीरे यात्रियों की संख्या बढ़ाई जाएगी।दिल्ली मेट्रो में सबसे बड़ी चुनौती स्टेशनों पर भीड़ नहीं बढ़ने देने का है।
इसके लिए भी कई बदलाव किया गया है। पहला कुल 671 मेट्रो स्टेशन के प्रवेश निकास में से महज 38 फीसदी यानि 257 प्रवेश व निकास गेट खुलेंगे। अगर मेट्रो को लगा कि स्टेशन पर भीड़ है तो तुरंत प्रवेश को भी रोका जा सकता है। इसके लिए स्पेशल ड्यूटी पर कर्मी भी स्टेशन पर तैनात किए गए है।
प्रवेश गेट पर सुरक्षा के साथ थर्मल स्क्रीनिंग होगी। प्रवेश व निकास के लिए सभी गेट खुले हुए नहीं मिलेंगे। यात्रा का समय बढ़ जाएगा, स्टेशन पर ज्यादा देर रुकेगी ट्रेन। लिफ्ट में एक समय में तीन लोग ही प्रयोग कर पाएंगे। एयरकंडीशन के तापमान 24 से 30 के बीच में रहेगा।