खबरें देश की (RASHTRA PRATHAM): देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी लगातार जारी है। बुधवार को फिर एक दिन में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 60 हजार को पार कर गया। बुधवार को 60,961 नए मामले सामने आए। यह पांचवां दिन है जब 60,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 23 लाख 29 हजार के पार पहुंच गया है। लेकिन अच्छी बात यह है कि संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 16 लाख के पार पहुंच गई है और जांच में तेजी आई है।
बुधवार सुबह अद्यतन किए गए आंकड़े के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 834 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 46,091 हो गई है। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 23,29,638 हो गए हैं, जिनमें से 6,43,948 लोगों का उपचार चल रहा है और 16,39,599 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से उबर चुके हैं। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
पिछले 24 घंटे में सात लाख 33 हजार से ज्यादा नमूनों की जांच भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 11 अगस्त 2020 तक 2,60,15,297 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से 7,33,449 नमूनों का परीक्षण मंगलवार को किया गया, यह अब तक एक दिन में परीक्षण किए गए नमूनों की सर्वाधिक संख्या है।