सुप्रीम कोर्ट ने वृद्धाश्रमों में पीपीई किट और मास्क देने के दिए निर्देश

खबरें देश की (RASHTRAPRATHAM ): कोर्ट ने कहा कि बुजुर्गों की पेंशन समय पर दी जानी चाहिए और देशभर में वृद्धाश्रमों रहने वाले लोगों को पीपीई किट, सैनिटाइजर और फेस मास्क मुहैया कराए जाएं। कोरोना महामारी के समय बुजुर्गों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और प्रशासन को उन्हें मदद मुहैया करानी चाहिए। जहां भी जरूरत हो, मदद पहुंचाई जाए।

जस्टिस अशोष भूषण की अध्यक्षता वाली पीठ ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ वकील अश्विनी कुमार की याचिका पर सुनवाई की। कुमार ने पीठ को बताया, देश में करोड़ों बुजुर्ग अकेले रह रहे हैं और जो लोग पेंशन के पात्र हैं और जिनकी पहचान हो चुकी है, उन्हें समय पर पेंशन पहुंचाने के उचित निर्देश जारी होने चाहिए।

इस पर केंद्र सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ वकील वी मोहन ने कहा, राज्य इस दिशा में काम कर रहे हैं और यह कोई अलग मुद्दा नहीं है। मोहन ने याचिका पर जवाब देने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा। इसके साथ ही पीठ ने एक अन्य याचिका पर भी सुनवाई की, जिसमें कोरोना संक्रमित बुजुर्गों का बिना भेदभाव इलाज करने का निर्देश देने की मांग की गई है। इस पर पीठ ने राज्यों को याचिका पर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया।