दिल्ली (Rashtra Pratham): उत्तरी दिल्ली नगर निगम में स्थायी समिति के अध्यक्ष, श्री जय प्रकाश नें आज बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम तीन ‘स’ स्वच्छता, सैनिटाइजेशन व सामाजिक दूरी से कोरोना पर वार कर उसे खत्म करेगी। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस को जड़ से खत्म करने के लिए निगम इन तीन मुख्य बिंदुओं स्वच्छता, सैनिटाइजेशन व सामाजिक दूरी पर कार्य करेगी।
उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व इस महामारी से जूझ रहा है जिसे जल्द से जल्द खत्म करने की आवश्यक्ता है। श्री जय प्रकाश नें बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम का हर कर्मचारी इन तीन मुख्य बिंदुओं पर कार्य कर रहा है ताकि नागरिकों को इस महामारी से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी हर दिन सड़को व गलियों की सफाई, क्षेत्र में सैनिटाइजेशन, मार्केट व अन्य प्रमुख स्थानों पर सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए चिन्ह बना रहे है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक स्वास्थ्य आपदा से निपटने के लिए हम सब को अडिग हो कर खडे रहना होगा तभी हम इसे हरा सकते है।