संघर्ष समिति द्वारा जरूरतमंदों को राशन

खबरें देश की (Rashtra Pratham): अखिल भारतीय मिथिला राज्य संघर्ष समिति के अन्तर्राष्ट्रीय संयोजक प्रो० अमरेन्द्र कुमार झा, चाणक्या एडुकेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष राहुल झा और जैपडोर सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक अमरेश आनन्द ने लाकडाऊन के समय जरूरतमंदों और असहायों के बीच राशन वितरण कर दिल्ली में मिथिला और मैथिल का नाम रोशन किया है। अभी तक दिल्ली के विभिन्न झुग्गी झोपङी में पांच (5 ) हजार से अधिक पैकेट का वितरण किया जा चुका है।राशन में 5 किलो चावल, 5 किलो आंटा, नमक, मसाला, आधा लीटर सरसों तेल, 1 डिटौल साबुन और 1 बोतल सेनिटाइजर दिया जा रहा है।
संघर्ष समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी ईंजीनियर शिशिर कुमार झा ने कहा कि यदि लाकडाउन की अवधि बढती है तो राशन वितरण का काम और तेजी से किया जाएगा।
इसके लिए उन्होंने एक व्हाट्स ऐप न०- 8743954369 दिया है और समाजसेवियों से आग्रह किया है कि जरूरतमंदों की सूचना हमें इस नम्बर पर दें जिससे कि हमलोग कोरोना के कारण इस विकराल समय पर पहुंचकर यथासंभव मदद कर सकें।
राशन वितरण में संघर्ष समिति और ट्रस्ट के दर्जनों सदस्य दिन रात मेहनत कर रहे हैं। वितरण करने वालोंं में प्रमुख रंजीत कुमार सिंह,दीपक कुमार,आशीष कुमार झा, परमानंद झा और आशीष कुमार भगत हैं।