आसमान में जमी कोहरे की परत से गलन और ठंड का अहसास ज्यादा

राजधानी दिल्ली व आसपास के आसमान में जमी कोहरे की परत के चलते धूप में तीखापन नहीं है। इसके चलते मौसम में गलन है और लोगों को ज्यादा ठंड का अहसास हो रहा है। हालांकि, एक दिन पहले की तुलना मे देखें तो न्यूनतम और अधिकतम तापमान में लगभग चार व तीन डिग्री का इजाफा हुआ है।

यूं तो दिल्ली के लोग पिछले लगभग आठ दिनों से ही कड़ाके की सर्दियों का सामना कर रहे हैं। लेकिन, शनिवार से तापमान में बढ़ोतरी का रुख दिखने लगा था। लेकिन, रविवार के दिन मौसम ने अचानक करवट बदली और खासतौर पर दिन का तापमान सामान्य से पांच डिग्री नीचे चला गया। यह सीजन का दूसरा सबसे ठंडा दिन रहा। सोमवार के दिन न्यूनतम और अधिकतम तापमान में इजाफा दर्ज किया गया है।