सीनियर सिटीजन के रक्षार्थ, राजौरी गार्डन पुलिस की पहल
घंटी बजाओ , पुलिस को बुलाओ।
नई दिल्ली (Rashtra Pratham): पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त दीपक पुरोहित के मार्ग दर्शन में समाज के वरिष्ठ नागरिक जो अकेले रह रहे है , उनकी सुरक्षा के लिए अपनी तरह का पहला ‘घंटी बजाओं , पुलिस बुलाओं ‘ मुहिम को राजौरी गार्डन पुलिस स्टेशन द्वारा अनिल कुमार शर्मा एस एच ओ , सुदेश रंगा ए सी पी के नेतृत्व में शुरू किया गया।
इस वरिष्ठ नागरिक दिवस नागरिको की सुरक्षा सुनिश्चित करने व घंटी बजाओं , पुलिस बुलाओं मुहिम को ज्वाइंट कमिश्नर दिल्ली पुलिस द्वारा एक वर्चुअल मीटिंग में लाँच किया गया । 400 वरिष्ठ नागरिक इंस मुहिम के पहले चरण का हिस्सा हुआ ।
दिल्ली पुलिस के इस प्रयास से अकेले रह रहे वरिष्ठ नागरिकों को काफी लाभ मिलेगा वहीं आत्म विश्वास के साथ पुलिस के प्रति एक सकारात्मक भावना जागृत होगा ।यह स्कीम तीन स्थितियों में कारगर सिद्ध होगी । बाहर से आये व्यक्ति से सुरक्षा , किसी रिश्तेदार द्वारा प्रताड़ना या अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने की स्थिति में । सीनियर सिटीजन ज्यों ही घंटी दबायेंगे , पड़ोसी के धर घंटी बजेगा और कुछ ही मिनट में उन्हें पड़ोसी व पुलिस की मदद उस हाल में प्राप्त होगी।
राजौरी गार्डन पुलिस एस एच ओ अनिल कुमार शर्मा के नेतृत्व व डी सी पी दीपक पुरोहित के मार्ग दर्शन में बेहतरीन काम कर रही है । पुलिस कमिश्नर से नगद राशी के साथ प्रमाण पत्र देकर मनोबल बढ़ाया है ।