द हंस फाउंडेशन और इम्वा द्वारा दी गई पी पी ई (P.P.E.) किट

खबरें देश की (Rashtra Pratham):  गृह मंत्रालय भारत सरकार ने दिल्ली पुलिस को 5500 सौ लीटर सेनेराइजर एवं  1100 पी पी ई किट प्रदान किया है । कोरोना योद्वाओं की भूमिका निभाने वाले दिल्ली पुलिस के जवान जमीनी स्तर पर अपना मानवीय दायित्व के साथ साथ डियूटी भी निभा रहे है ।
केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री  जी किशन रेड्डी ने पुलिसकर्मियों के लिए द हंस फाउंडेशन और इम्वा द्वारा दी गई पी पी ई किट और सेनेटाइजर पुलिस कमिश्नर एस एन श्रीवास्तव को उपलब्ध कराया है ।  राजधानी दिल्ली में रविवार को 422 नए केस मिले। अब तक 9755 लोग दिल्ली में कोरोना से संक्रमित हो चुके है जिनमें से 4202 जहाँ ठीक हुए वहीं अब तक 148 की मृत्यु हो चुकी है।
राष्ट्रपति भवन में तैनात ए सी पी के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के साथ अब तक 170  पुलिसकर्मी कोरोना से जहाँ संक्रमित होने की खबर है वहीं 1000 से ज्यादा को क्वारान्टाइन भी किया गया । 70 कोरोना योद्दा स्वस्थ्य हो चुके है ।
दिल्ली के पुलिस कमिश्नर एस एन श्रीवास्तव ने पूरी एहतियात बरतने का आदेश दिया है । पुलिस मुख्यालय ने सभी थाने के पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य के लिए थानाध्यक्ष की जवाबदेही तय किया गया है वही कोरोना से बचाव के लिए एक अलग से कमिटी का भी गठन किया गया है ।