दिल्ली (DID News): राजधानी दिल्ली में एक बार फिरसे कोरोना तेज़ी से बढ़ने लगा है जिसको लेकर पुलिस प्रशसन भी अलर्ट हो गया है । उत्तम नगर नजफगढ़ रोड पर तभी तो बिना मास्क वालों के पुलिस चालान काट रही है साथ मे CRP भी मौजूद दिखी ।
शुरुआती दौर में कोरोना की खबरों को लेकर सरकार ने तरह तरह की गाइडलाइंस जारी कर इसके खतरे से लोगों को बचाने के लिये खूब कोशिशें की साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने इसके खतरे को भांपते हुए 2 गज की दूरी और मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया और इसका पालन न करने वालों पर जुर्माना भी । लेकिन कोरोना महामारी कितनी खतरनाक बीमारी है जिसकी राजधानी के लोगों ने मानो कसम खायी हो कि हम नही सुधरने वाले ,और ऐसे न सुधरने वाले लोगों के लिये दिल्ली पुलिस ने भी कमर कस ली है कि उन्हें सबक सिखाने से वो भी पीछे नही है ।
जी ! हां, हम बात कर रहे हैं नजफगढ़ रोड पर उत्तम नगर मेट्रो स्टेशन के नीचे दिल्ली पुलिस और सीआरपी द्वारा अभियान चलाया जा रहा है जोकि बिना मास्क के पकड़े जा रहे हैं दिल्ली पुलिस उनका 500 रुपये का चालान काट रही है । देखिये किस तरह से सीआरपी का एक जवान और दिल्ली पुलिस का ये जवान चलते ट्रैफिक में एक एक गाड़ियों के अंदर बैठे लोगों की पहले तो फ़ोटो खींच लेते फिर चालान काट देते लेकिन लोग भी आदत से मजबूर कुछ ने तो पुलिस को देखकर और कैमरा देखकर मुँह पर मास्क लगा लिया और कई लोग बिना मास्क के तो कुछ ने मुँह की बजाय गले मे ही मास्क टांगना बेहतर समझा।