खबरें देश की (Rashtra Pratham): कोविड-19 से पूरा देश लड़ रहा है। मगर प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भी कुछ लोग नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। इसकी वजह से कोविड-19 का खतरा बना हुआ है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर एन श्रीवास्तव ने अपने टि्वटर हैंडल पर ट्वीट कर इस महामारी से लड़ने के लिए पांच बेहद सरल मंत्र दिए हैं।
उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में हर किसी को योगदान देना होगा, तभी हम मिलकर इस महामारी को हरा पाएंगे। पुलिस कमिश्नर के ट्वीट को लोग लाइक और रिट्वीट कर रहे हैं।1- प्रत्येक व्यक्ति को सेल्फ आइसोलेशन करने की नसीहत दी है। घरों से बाहर ना निकले इमरजेंसी में ही बाहर निकले, लेकिन तब भी लंबी यात्रा ना करें।2–दूसरा सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करें। अगर किसी से मिलना है तो कम से कम एक मीटर की दूरी रखें और मास्क का इस्तेमाल करें।3–तीसरा सेल्फ हाईजीन पर ध्यान दें। आसपास साफ सफाई रखें। हाथों को दिन में कई बार कम से कम 20 सेकंड तक धोएं, दूसरों को यह जरूर बोलें।4–चौथा सेल्फ क्वॉरेंटाइन करें। घर में अपने पूरे परिवार के साथ रहे। अगर किसी को खांसी जुखाम है तो उसे थोड़ी दूरी बनाकर रखें।5–पांचवा डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ पुलिस जो इस महामारी में अपना पूरा योगदान दे रहे हैं उनकी बातें माने और उन्हें पूरा सहयोग करें।