पश्चिम बंगाल को PM मोदी का ‘मरहम’

खबरें देश की (Rashtra Pratham): कोरोना काल में बंगाल बेहाल है और अब इसका जायजा लेने के लिए पीएम मोदी कोलकाता पहुंचे। 83 दिन बाद नरेंद्र मोदी की ये यात्रा हुई। जिसके बाद पीएम मोदी बसीरहाट इलाके का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इस दौरान ममता बनर्जी के साथ पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर और सिंचाई मंत्री भी साथ मौजूद थे।
बता दें कि ममता बनर्जी ने ही प्रधानमंत्री से बंगाल आकर हालात का जायजा लेने की अपील की थी। हर मुश्किल घड़ी में हर भारतवासी के साथ खड़े रहने वाले मोदी आज 83 दिन बाद प्रधानमंत्री निवास से बाहर निकलते हुए बंगाल पहुंचे। दो दिनों से अम्फान तूफान से पश्चिम बंगाल के कई इलाके क्षतग्रस्त हुए हैं। जिसके बाद पीएम मोदी का दौरा किया है।