खबरें देश की (Rashtra Pratham): 2019 में 30 मई यानि आज के दिन की तारीख बेहद अहम थी। आज ही के दिन राष्ट्रपति भवन की लाल कालीन से फिर से उस आवाज को देश की आवाम ने सुना था ”मैं नरेंद्र दामोदर दास मोदी… ” ऐतिहासिक क्षण की वो तारीख के पूरे एक बरस गुजर गए। इस खास अवसर पर पीएम मोदी ने देश की जनता के नाम एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने कहा कि यदि सामान्य स्थिति होती तो मुझे आपके बीच आकर आपके दर्शन का सौभाग्य मिलता।
पिछले साल इस दिन, कई दशकों के बाद, देश के लोगों ने पूर्ण बहुमत के साथ पूर्ण सरकार का समर्थन किया। एक बार फिर, मैं भारत के 130 करोड़ लोगों और हमारे राष्ट्र के लोकतांत्रिक लोकाचार को नमन करता हूं आपके स्नेह, सद्भावना और सक्रिय सहयोग ने नई ऊर्जा, और प्रेरणा दी है। सामान्य समय होता तो मैं आपके बीच में होता। हालांकि, वर्तमान परिस्थितियों में इसकी अनुमति नहीं है। इसलिए मैं इस पत्र के माध्यम से आपका आशीर्वाद चाहता हूं।
2014 में, लोगों ने एक व्यापक परिवर्तन के लिए मतदान किया। पिछले पांच वर्षों में, राष्ट्र ने देखा कि कैसे प्रशासनिक तंत्र ने खुद को यथास्थिति से मुक्त किया और भ्रष्टाचार के दलदल से और साथ ही साथ दुर्व्यवहार से भी मुक्त हुआ। ‘अंत्योदय’ की भावना के अनुरूप, लाखों लोगों का जीवन बदल गया है। 2014 से 2019 तक, भारत का कद काफी बढ़ गया। गरीबों की गरिमा को बढ़ाया गया। राष्ट्र ने वित्तीय समावेशन, मुफ्त गैस और बिजली कनेक्शन, कुल स्वच्छता कवरेज प्राप्त किया, और ‘सभी के लिए आवास’ सुनिश्चित करने की दिशा में प्रगति की।