अफवाहों पर ध्यान न दें लोग, सुरक्षित है वैक्सीन:केजरीवाल

  खबरें देश की (Rashtra Pratham):-  दिल्ली सहित देशभर में आज से कोरोना का टीकाकरण शुरू हो गया है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को लोक नायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल में टीकाकरण अभियान का जायजा लिया और टीका लगवा चुके कुछ स्वास्थ्य कर्मियों से बात की। केजरीवाल ने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान नहीं दें और विशेषज्ञों की बात सुनें जो कह रहे हैं कि कोविड-19 टीके पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्होंने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में फ्रंटलाइन वर्कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों के योगदान की सराहना भी की।

केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव बहुत अच्छे से चल रहा है। अभी तक जिन्हें वैक्सीन लग चुकी है मैंने उन सभी से बात की है, किसी को कोई भी दिक्कत नहीं है। सभी इस बात से खुश हैं कि उन्हें कोरोना वायरस से मुक्ति मिल जाएगी। आज 81 केंद्रों पर 8100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।