मोरी गेट इलाके में फायरिंग से दहशत

 खबरें देश की (Rashtra  Pratham): राजधानी दिल्ली में मोरी गेट के कूचा मोहत्तर खान इलाके में बीती रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग। इसके साथ-साथ उन्होंने गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार रात करीब 12 बजे कुछ अज्ञात बदमाश आए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। बताया जाता है कि बदमाशों ने किसी भी व्यक्ति को निशाने पर नहीं लिया। ताबड़तोड़ फायरिंग के डर से लोग अपने घरों में छिप गए जिसके बाद बदमाशों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की। घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस कोमौके से कई राउंड फायरिंग के निशान और खोके भी मिले हैं।