खबरें देश की (Rashtra Pratham): नोएडा में एक हफ्ते पहले दिल्ली पुलिस की गाड़ी के चालक द्वारा कुचले गए दो भाइयों में से एक की शनिवार देर रात मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए सैकड़ों ग्रामीण ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल पहुंच कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र के जुनपद गांव के पास एक हफ्ते पूर्व बाइक पर सवार होकर जा रहे राहुल और उसके भाई को दिल्ली पुलिस वैन के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी थी। उन्होंने बताया कि दोनों भाइयों को उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान शनिवार देर रात राहुल (25 वर्ष) की मौत हो गई जबकि उसके भाई का अब भी इलाज चल रहा है।
अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं राहुल की मौत की सूचना पाकर रविवार सुबह सैकड़ों की संख्या में जुनपद गांव के लोग कैलाश अस्पताल पहुंच गए। लोगों ने थाना सूरजपुर पुलिस पर आरोप लगाया है कि एक सप्ताह पूर्व इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के बावजूद भी, पुलिस ने दिल्ली पुलिस के वैन चालक की गिरफ्तारी नहीं की। साथ ही कहा कि पुलिस इम मामले में कोताही बरत रही है।उधर, मृतक राहुल के परिजन अस्पताल से शव लेने से इनकार कर रहे थे। उनका कहना था कि जब तक वैन चालक गिरफ्तार नहीं होगा तब तक वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने उन्हें समझा बुझाकर शांत किया।