दिल्ली का एक इलाका 100 दिन से है सील

खबरें देश की (Rashtra Pratham):  दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले में स्थित जीटीबी एन्क्लेव के ई पॉकेट में कोरोना के अब तक 25 मामले आ चुके हैं। लगातार मामले सामने आने के कारण 100 दिन से यह इलाका कंटेनमेंट जोन में है। यहां बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस ने एहतियातन इधर से होकर गुजरने वाले रास्तों को सील कर दिया है।

रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन पाकेट-ई परिवार के महासचिव एमएम त्रिपाठी ने बताया कि पॉकेट को 6 अप्रैल को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। इस इलाके में करीब पांच हजार लोग रहते हैं और 1026 फ्लैट हैं। कंटेनमेंट जोन घोषित किए जाने के बाद यहां रहने वाले किसी व्यक्ति को कोई परेशानी न हो आरडब्ल्यूए ने इसका खास ध्यान रखा है। वह और एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष यशपाल सिंह लगातार प्रशासन और पुलिस के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को रोजमर्रा के कामों के लिए आने-जाने में किसी तरह की परेशानी नहीं है। इस इलाके में केवल मेडिकल, राशन व दूध की दुकानें खुल रही हैं। यहां आने जाने वालों को कोई पाबंदी नहीं है। लेकिन अन्य दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 50 वर्षीय आरएन शुक्ला ने बताया कि उन्होंने अपने मकान में कपड़े की दुकान खोल रखी है। कंटेनमेंट जोन होने के कारण दुकान बंद है। बाकी दुकानें खुली हैं। 100 दिन से अधिक समय से यह स्थिति है।

लंबे समय से दुकान बंद रहने से आर्थिक परेशानी खड़ी हो गई है। अब इस उम्र में दूसरा कौन सा काम करने जाएं। उन्होंने बताया कि एसडीएम से इस बाबत कहने पर उन्होंने मौखिक आदेश दे दिए लेकिन लिखित में अभी कुछ नहीं आया है इसलिए पुलिस दुकान नहीं खोलने दे रही। यहां किराए पर जो दुकानदार थे वह अपनी दुकान छोड़कर जा चुके हैं। लेकिन, वह कहां जाएं। इस बारे में आरडब्ल्यूए का कहना है कि इस समस्या को लेकर उनकी ओर से भी एसडीएम को पत्र लिखा गया है। उम्मीद है जल्द ही इसका समाधान होगा।