खबरें देश की (Rashtra Pratham): पहले जहां मई और जून के महीने में दिल्ली और मुम्बई जाने वाली ट्रेनों में एक-एक सीट के लिए मारामारी होती थी। कन्फर्म सीट न मिल पाने के चक्कर में जहां लोग कई-कई बार अपनी यात्रा रद कर देते थे।
उन्हीं ट्रेनें में यात्री ही नहीं मिल रहे हैं। पहले जितने यात्री दिल्ली या मुम्बई की एक ट्रेन में सफर करते थे उतने यात्री आज के समय में पांच ट्रेनों में सफर कर रहे हैं।