NHRC ने ‘आप’ सरकार के अस्पताल में कोविड प्रबंधन में सुधार के दिए सुझाव

खबरें देश की (Rashta Pratham)    राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने दिल्ली सरकार द्वारा संचालित एलएनजेपी अस्पताल को कोविड-प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए कोविड-19 ड्यूटी कर रहे मेडिकल और पैरामेडिकल कर्मचारियों को मनोवैज्ञानिक परामर्श देने के साथ-साथ मरीजों को परोसे जाने वाले खाने की गुणवत्ता पर निगरानी रखने सहित विभिन्न सुझाव दिए हैं।एनएचआरसी ने ट्वीट किया कि ये सिफारिशें दिल्ली सरकार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) द्वारा भेजी गई रिपोर्ट में की गई हैं। यह रिपोर्ट कोविड-19 प्रबंधन में कमियों के आरोपों के मद्देनजर आयोग की सदस्य ज्योतिका कालरा के नेतृत्व में आयोग की टीम द्वारा 11 जून को अस्पताल के दौरे के आधार पर बनाई गई है। एलएनजेपी अस्पताल दिल्ली सरकार के अंतर्गत कोविड-19 समर्पित केन्द्र है।एनएचआरसी ने सिफारिश की है कि मरीजों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता पर आहार विशेषज्ञ द्वारा निगरानी की जानी चाहिए और मरीजों को मोबाइल फोन के माध्यम से अपने परिवार के संपर्क में रहने की अनुमति दी जानी चाहिए।एनएचआरसी ने कहा कि ऑक्सीजन की सुविधा वाले एंबुलेंस की सूची को दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर डाला जाए और इसके शुल्क पर निगरानी रखी जाए।