NEET UG Paper Leak Case नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की टीम का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। इस बीच सीबीआई ने बिहार की राजधानी पटना से पहली गिरफ्तारी की है। दो लोगों को पटना से पकड़ा है। वहीं इधर जांच एजेंसी की टीम ने बलदेव कुमार उर्फ चिंटू और मुकेश कुमार को बिहार की राजधानी पटना स्थित सीबीआई कार्यालय लेकर पहुंची।
इस मामले में आरोपी बलदेव कुमार उर्फ चिंटू और मुकेश कुमार को बिहार के पटना स्थित सीबीआई कार्यालय पहुंची। इसके बाद दोनों को पटना की विशेष सीबीआई अदालत ने सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है।