खबरें देश की (Rahtra Pratham): राजधानी दिल्ली में इन दिनों मानसून मेहरबान है। पिछले कुछ दिनों मे दिल्ली में झमाझम बारिश दर्ज की गई है। नतीजतन जुलाई का कोटा पूरा हो गया है। जुलाई में सामान्य से 27 फीसदी अधिक बारिश अभी तक दर्ज की गई है।मौसम विभाग के अनुसार, 26 जुलाई तक दिल्ली में 306 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि जुलाई में 240.1 मिमी तक दर्ज बारिश को सामान्य श्रेणी में रखा जाता है। इस तरह जुलाई में 66 मिमी अधिक बारिश दर्ज की गई है।
यह सामान्य श्रेणी में दर्ज की जाने वाली बारिश से 27 फीसदी अधिक है।राजधानी दिल्ली में इसर वर्ष भले ही मानसून ने समय से पहले दस्तक दी हो पर जुलाई में यह कोटा पूरा हो गया है। इस बार मानसून के बादल कम दिन बरसे हैं। पिछले एक सप्ताह में दिल्ली में सामान्य श्रेणी में होने वाली बारिश की 85 फीसदी दर्ज की गई है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 18 जुलाई तक दिल्ली में 46 मिमी बारिश दर्ज की गई थी, जो सामान्य से 56 फीसदी कम थी। इसके बाद हुई बारिश के बाद ने इसे पूरा कर लिया। मौसम विभाग ने दिल्ली में दो दिन मध्यम से भारी बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार और गुरुवार को तेज हवाओं के साथ ही मध्यम से भारी बारिश दर्ज की जा सकती है। मंगलवार से ही मौसम में करवट लेने की संभावना है। मंगलवार को तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है।