कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए चौथे चरण का मतदान जारी है। इन सबके बीच प्रशांत किशोर की एक चैट ने राजनीतिक गलियारों में भूचाल मचा दिया है। भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय की ओर से जारी किए गए इस ऑडियो चैट में प्रशांत किशोर पत्रकारों से बातचीत कर रहे हैं। आपको बता दें कि प्रशांत किशोर ममता बनर्जी के चुनाव प्रबंधन को इस वक्त पश्चिम बंगाल में संभाल रहे हैं।
इस चैट में प्रशांत किशोर बीजेपी की तारीफ कर रहे हैं और यह कह रहे हैं कि नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता काफी है। प्रशांत किशोर ने कहा कि मोदी की एक छवि पूरे देश में बन गई है। उनके खिलाफ कोई भी anti-incumbency नहीं है। उन्होंने कहा कि हिंदी क्षेत्र में 20 से 25% लोग ऐसे हैं जिन्हें मोदी में भगवान दिखता है।