खबरें देश की (Rashta Pratham): भाजपा महासचिव राम माधव ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजग सरकार चीन के ‘शरारतपूर्ण’ कृत्यों का प्रभावी तरीके से सामना कर सकती है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस और चीन इस समय सुर्खियों में छाए हुए हैं।
माधव ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रही सरकार पड़ोसी देश के साथ भी प्रभावी तरीके से निपट रही है। माधव ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस चीन में पनपा था। जब हम कोरोना को हरा रहे हैं तो क्या चीन को छोड़ देंगे? दिल्ली में आज मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार है जो चीन के शरारतपूर्ण कृत्यों का उतनी ही ताकत से सामना कर सकती है।’’
राम माधव मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने के मौके पर भाजपा द्वारा तेलंगाना में आयोजित डिजिटल रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने चीन से निपटने के तरीके को लेकर मोदी सरकार की आलोचना करने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा।