नई दिल्ली (Rashtra Pratham): उत्तरी दिल्ली के महापौर, अवतार सिंह नें ‘प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति निधि राहत‘ (पीएम- केयर्स) कोष में 51,000 रू का योगदान किया। उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने और संक्रमितों व गरीबों तक हर संभंव सहायता पहुचाने के कार्य में लगे हुए है, देश के नागरिक को रूप में हमें भी अपना-अपना योगदान देना चाहिए।
महापौर ने बताया कि न्यू अरूणा नगर कॉलोनी रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने 100000 रूपये और नवयुवक रामलीला कमेटी, कश्मीरी गेट ने 31000 रूपये का चेक दिया था, जिस में उन्होंने अपनी तरफ से 51,000 रूपये मिला कर पीएम- केयर्स में योगदान किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक स्वास्थ्य आपदा से निपटने के लिए हम सब देशवासियों को अडिग हो कर खडे रहना होगा तभी हम इसे हरा सकते है।