शिक्षा निदेशक के तबादले पर मनीष सिसोदिया ने उठाए सवाल

खबरें देश की (Rashtra Pratham): केन्द्रीय गृहमंत्रालय ने दिल्ली सरकार के सात आईएएस अधिकारियों का अंडमान और निकोबार तथा चंडीगड़ ट्रांसफर कर दिया है। वहीं, तीन आईएएस अधिकारिया को दूसरे राज्य से दिल्ली में तैनात करने के आदेश दिए है। दिल्ली से जाने वाले अधिकारियों में दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग के डायरेक्टर बिनय भुषण भी शामिल है। इस पर गुरुवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा।

सिसोदिया ने कहा कि सरकारी स्कूलों के 98 प्रतिशत नतीजे आने के एक हफ्ते के अंदर दिल्ली के एजुकेशन डायरेक्टर को केंद्र सरकार ने अंडमान ट्रांसफर कर दिया। गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार के साथ सलाह तक नहीं की। सिसोदिया ने कहा कि अमित शाह जी! क्या यह दिल्ली के गरीब बच्चों की अच्छी शिक्षा देने की सजा है?

दिल्ली में तैनात 1992 बैज के आईएएस अधिकारी विनय कुमार, 1996 बैच की अधिकारी गीतांजली गुप्ता, 2007 बैंच के मुकेश प्रसाद, 2009 बैच के बिनय भूषण, 2010 बैच के राम निवास शर्मा, 2015 बैच की आईएएस अधिकारी विदिता रेड्‌डी का अंडमान निकोबार और 2009 बैच के आईएएस अधिकारी सरप्रीत सिंह गिल का चंडीगड़ ट्रांसफर किया गया है। वहीं, 2010 बैच के अजय कुमार गुप्ता  का अंडमान निकोबार से दिल्ली, 2008 बैच के प्रशांत कुमार पांडा का पुडुचेरी से दिल्ली और 1996 बैच के जसपाल सिंह का दिल्ली ट्रांसफर किया गया है।