खबरें देश की (Rashtra Pratham): कोरोना संकट के बीच दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए अब टिड्डी के रूप में नई मुसीबत पैदा हो गई है। टिड्डी दल ने शनिवार को गुरुग्राम और दिल्ली के द्वारका में धावा बोल दिया। शहर के आसामान में चारों और टिड्डियां ही टिड्डियां नजर आ रही हैं। इसके चलते लोग अब अपने घरों में छुप गए हैं।
जानकारी के अनुसार, पिछले डेढ महीनों में टिड्डी दलों ने देश के कई राज्यों में किसानों की फसलों पर कहर बरपा कर चौपट कर दिया है। इसके मद्देनजर किसान और सरकार सभी चिंतित हैं।
गुरुग्राम में शनिवार को टिड्डियों का दल पहुंच गया है। पालम विहार सेक्टर-5 और डीएलएफ फेज -2 में सुबह ही लाखों की संख्या में टिड्डियां पहुंच गई हैं। यहां इन टिड्डियों ने पेड़ों के पत्तों को खाना शुरू कर दिया है।