खबरें देश की (Rashtra Pratham) कोरोना (COVID-19) संक्रमितों के इलाज में प्लाज्मा थेरेपी की सफलता को देखते हुए दिल्ली सरकार लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल (LNJP Hospital) में दूसरा ‘प्लाज्मा बैंक’ स्थापित करने जा रही है। दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को कहा कि जल्द ही इसका संचालन शुरू हो जाएगा।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली सरकार द्वारा संचालित एलएनजेपी अस्पताल में कोरोना वायरस रोगियों के लिए प्लाज्मा थैरेपी शुरू हो सकती है। उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को एलएनजेपी अस्पताल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया तथा डॉक्टरों के साथ बैठक की थी। उन्होंने डॉक्टरों को निर्देश दिया था कि प्लाज्मा डोनेट करने आ रहे लोगों को सुरक्षित महसूस कराया जाए।