नई दिल्ली ।(DiD News): www.edistrict.delhigovt.nic.in पर जाकर मजदूर जो कंस्ट्रक्शन से जुड़े ह्रै या जुड़ना चाहते ह्रै जाकर अपना पंजीकरण या नवीकरण अब करवा सकते है ।दिल्ली सरकार के श्रम मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को वेव पोर्टल लांच किया ।
मजदूरों को नवीकरण के लिए 62 और नया पंजीकरण के लिए 63 नम्बर को क्लिक करना होगा ।
लेवर कार्ड उन्हें पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने और दस्तावेज सत्यापन उपरांत सरकार देगी । लॉक डाउन के बाद मजदूरों के सामने जहाँ रोजी – रोजगार की समस्या ह्रै वहीं सरकार को राजस्व की । दिल्ली में कंस्कट्रक्शन बड़े पैमाने पर होने और उसकी रजिस्ट्री से सरकार को राजस्व की प्राप्ति होती है ।
निर्माण होते भवन, काम करते मजदूर व दिल्ली सरकार भवन की तस्वीर लगाया जा सकता ह्रै ।