सुशांत सुसाइड केस में जानिए क्या है बेबू, लीलू और सर जी का कनेक्शन

खबरें देश की (Rashtra Pratham): सुशांत सिंह राजपूत ने खुद आत्महत्या की थी या उसे इसके लिए उकसाया गया था या फिर उसकी हत्या हुई थी। रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक का इस केस में क्या कनेक्शन है इन सब बातों को तलाशने में अब सीबीआई जुट चुकी है। उम्मीद है वह इस मामले की तह तक पहुंच कर सबने सामने सच्चाई ले आएगी।

वहीं पटना में सुशांंत के पिता केके सिंह द्वारा रिया चक्रवर्ती सहित कई लोगों पर मुकदमा दर्ज कराने के बाद बिहार से एक टीम जांच के लिए मुंबई पहुंची थी। उसकी जांच पड़ताल में भी कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। सूत्रों के अनुसार सुशांत की गर्लफ्रेंड और केस की मुख्य आरोपित रिया चक्रवर्ती ने खुद के पास सुशांत की एक डायरी होने का दावा किया है। डायरी सुशांत ने अलग-अलग सात लाइनों में रिया और उनके परिवार के बारे में अपनी बात रखी है। इन सात लाइनों में उन्होंने कई तरह की बातें लिखी हैं। दावा है कि उन्होंने रिया के परिवार का आभार जताया है। डायरी में सुशांत ने रिया को बेबू लिखा है।

जबकि उनके भाई को लीलू, मां को मैम और पिता को सर कहकर लिखा है। एक कुत्ते को वे फज कहकर बुलाते थे। रिया का दावा है कि उनके पास सुशांत की एक बोतल है जिस पर उनकी आखिरी फिल्म छिछोरे लिखा है। सुशांत की यही संपत्ति उनके पास है। सुशांत ने डायरी में अंग्रेजी में सात लाइनें लिखी है।

हालांकि उस डायरी के पन्ने पर तारीख नहीं लिखा। न ही समय लिखा है। इसके अलावा उस पर सुशांत का हस्ताक्षर भी नहीं है। सूत्रों की मानें तो पटना पुलिस की टीम सुशांत की इसी डायरी की तलाश में थी लेकिन वह नहीं मिली। खबर थी कि डायरी में सुशांत कई तरह की बातें लिखते थे। उस डायरी को जला देने की बात भी सामने आयी थी। डायरी को लेकर कई तरह की जांच हो सकती है।