खबरें देश की (Rashtra Pratham): एक्ट्रेस कंगना रनौत और शिवसेना के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस तकरार के बीच बुधवार को बीएमसी ने कंगना के मुंबई ऑफिस पर जमकर तोड़फोड़ की, जिस पर एक्ट्रेस ने अपनी नाराजगी जाहिर की। अब कंगना ने एक बार फिर शिवसेना पर जमकर निशाना साधा है।
उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे के दिवंगत पिता बाल ठाकरे का वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो बाल ठाकरे के एक पुराने इंटरव्यू का है। वीडियो में बाला साहेब कहते हैं, ‘चुनाव पर मुझे यकीन नहीं। मैं हूं इसलिए अभी तक पार्टी जिंदा है।’ इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या आप लोकतंत्र में विश्वास नहीं रखते तो वह कहते हैं, ‘नहीं, लोकतंत्र क्या होता है।
मुझे इसपर विश्वास नहीं। ये सबकुछ गुटबाजी है। नाम अच्छा है, लेकिन पार्टी को वोट मांगना पड़ता है।’वीडियो शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, ‘महान बाला साहेब ठाकरे मेरे सबसे पसंदीदा आइकॉन में से एक हैं। उनका सबसे बड़ा डर था किसी दिन शिवसेना गुटबंधन करेगी और कांग्रेस बन जाएगी। मैं जानना चाहती हूं कि आज उनकी पार्टी की हालत को देखते हुए उनकी सजग भावना क्या है?’