भारत और चीन पूरी तरह से पीछे हटने को प्रतिबद्ध

खबरें देश की ( Rashtra Pratham):  पूर्वी लद्दाख सीमा को लेकर चीन से साथ जारी तनातनी के बीच भारतीय सेना ने कहा कि भारत और चीन पूरी तरह से पीछे हटने के उद्देश्य को लेकर प्रतिबद्ध हैं। यह प्रक्रिया ‘‘जटिल’’ है और इसमें लगातार सत्यापन की जरूरत है। वे नियमित कूटनीतिक और सैन्य स्तर की बातचीत के जरिए इसे आगे बढ़ा रहे हैं।

भारतीय सेना के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने एक बयान जारी कर कहा कि भारत और चीन के वरिष्ठ कमांडरों ने पूर्वी लद्दाख में पीछे हटने के पहले चरण के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने आगे कहा कि दोनों पक्ष नियमित कूटनीतिक और सैन्य बातचीत के जरिए पीछे हटने की प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहे हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) और भारतीय सेना के कमांडरों ने 14 जुलाई को चौथे दौर की वार्ता के लिए चुशुल में बैठक की। दोनों देश पुरानी स्थिति बहाल करने के पक्ष में हैं।