खबरें देश की (RASHTRAPRATHAM) : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि अनुमान के अनुसार दिल्ली में 15 जुलाई तक 2.25 लाख कोरोना मामलों की भविष्यवाणी की गई थी, लेकिन एकजुट प्रयासों के बाद आज के मामले उस भविष्यवाणी के आधे हैं। आज हमारे पास 1.15 लाख मामले हैं।
केजरीवाल ने कहा कि कोरोना को अकेले नहीं हराया जा सकता है। अगर दिल्ली सरकार ने COVID-19 से अकेले लड़ने का फैसला किया होता, तो हम फेल हो जाते। यही कारण है कि हम केंद्र सरकार, गैर सरकारी संगठनों और धार्मिक संगठनों सहित सभी के पास गए। मैं भाजपा और कांग्रेस सहित सभी दलों व दिल्ली के 2 करोड़ लोगों और कोरोना वॉरियर्स को भी धन्यवाद देता हूं।