केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के जगदलपुर का दौरा करेंगे। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा पर हुई मुठभेड़ में शहीद हुए 22 जवानों को गृह मंत्री श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह उन जवानों से भी मुलाकात करेंगे जो उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती हैं। इससे पहले अमित शाह ने दिल्ली में इस नक्सली हमले को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की थी। बैठक के दौरान गृहमंत्री शाह ने कहा था कि हमारे जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी।
हम खून खराबे को बर्दाश्त नहीं करेंगे और उचित वक्त आने पर मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।इससे पहले अधिकारियों ने बताया कि शाह ने राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी बात की और हालात का जायजा लिया। छत्तीसगढ़ सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि बघेल ने शाह को मुठभेड़ की जानकारी देते हुए कहा कि नक्सलियों ने केवल अपनी मौजूदगी दिखाने के लिए हिंसा की है, क्योंकि लोगों का माओवादी विचारधारा से मोह भंग हो रहा है। प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री से कहा कि सुरक्षाबलों का मनोबल ऊंचा है और वे इस लड़ाई में नक्सलियों के खिलाफ जीत हासिल करेंगे।