खबरें देश की (Rashtra Pratham): कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने के बाद की देखभाल के लिए 18 अगस्त को यहां एम्स में भर्ती हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सोमवार सुबह अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
सूत्रों ने यह जानकारी दी। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने शनिवार को एक बयान में कहा था कि, “वह स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।” शाह (55) ने कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाए जाने की दो अगस्त को जानकारी दी थी। उनका इलाज मेदांता अस्पताल में चला और संक्रमण से उबरने के बाद उन्हें वहां से छुट्टी दे दी गई थी। बाद में थकान एवं शरीर में दर्द की शिकायत पर उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था।