Himachal Pradesh में भारी वर्षा के बाद चल रहा बचाव कार्य

हिमाचल प्रदेश। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर तीन दिवसीय हिमाचल दौरे पर हैं। हाल के दिनों में हुई भारी बारिश, बाढ़ से हिमाचल को अत्यंत नुकसान हुआ इसी के दृष्टिगत श्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में घूम घूम कर नुकसान का जायजा ले रहे हैं और राहत व बचाव कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं।

शनिवार को श्री अनुराग ठाकुर सुबह 9:00 बजे से लेकर देर शाम तक धर्मपुर व सुजानपुर विधानसभा क्षेत्रों में दौरे पर आपदा प्रभावित लोगों से मिले, उन्हें ढाढ़स बँधाया व हमसंभव सहायता की बात कही।

 

श्री ठाकुर ने कहा, ” हिमाचल प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहा है। भारी बारिश व बाढ़ ने आम जनजीवन को भारी नुक़सान पहुँचाया है। मेरा प्रयास है कि इस आपदा का दंश झेल रहे सभी लोगों से मिल सकूँ उनका दर्द साझा कर सकूँ। जनता को त्वरित राहत पहुंचाने वाले कार्य सुनिश्चित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही उनके नुकसान की भरपाई हेतु डिटेल भी ली जा रही है ताकि जल्द से जल्द राहत राशि जारी हो सके। केंद्र सरकार ने हिमाचल के हालातों पर पूरी तरह नज़र बनाए रखी है”

श्री ठाकुर ने कहा, “अभी हमारी प्राथमिकता आम जनमानस को जल्द से जल्द राहत पहुंचाने की है। केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को आपदा की इस घड़ी में 400 करोड़ रुपये से ज़्यादा की धनराशि मंज़ूर कर दी है।  केंद्र द्वारा बनाई गई सभी सड़कों के नुकसान की पूर्ति हेतु पैसे भी भारत सरकार देगी। पानी के क्षेत्र में हुए नुकसान को भी जल्द से जल्द ठीक किया जाएगा। इस प्राकृतिक आपदा में हिमाचल प्रदेश की हरसंभव मदद के लिए मैं प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी व केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी का ह्रदयतल से आभार प्रकट करता हूँ”

“बाढ़ के कारण हिमाचल प्रदेश को काफी क्षति हुई है। मंडी जिले के धर्मपुर में भी कई जगहों पर आज तक जहां पानी नहीं आया था वहां तक पानी के आने से आम जनमानस के घरों को, दुकानों को और सड़कों सहित सभी जगह भारी नुकसान हुआ है। हमारी राज्य सरकार से विनती है कि जल्द ऐसे लोगों को जिनका मकान क्षतिग्रस्त हुआ है या संकट में है उन्हें सहायता राशि दी जाए”