खबरें देश की (Rashtra Pratham):- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और उनकी पत्नी ने मंगलवार को दिल्ली के ‘हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट’ में कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक ली। भारत में वरिष्ठ नागरिकों और पहले से किसी रोग से पीड़ित 45 से 59 साल से अधिक उम्र के लोगों के एक मार्च से कोविड-19 रोधी टीकाकरण की शुरुआतकी गई थी। वर्धन की पत्नी नूतन गोयल ने पहले टीका लगवाया।
उन्हें कोवैक्सीन टीके कीदूसरी खुराक दी गई। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने भी टीके की खुराक ली। उन्होंने दो मार्च को टीके की पहली खुराक ली थी। केंद्रीय मंत्री ने कोविड-19 रोधी टीके केपात्रसभी लोगों से टीका लगवाने की अपील की। उन्होंने लोगों से टीके को लेकर कोईभी संशय नहीं करने की अपील करते हुए कहा कि कोवैक्सीन और कोविशील्ड दोनों ही टीके सुरक्षित हैं।