वॉक इन कियोस्क तैयार करेगी दिल्ली सरकार

दिल्ली (Rashtra Pratham): केरल के बाद अब दिल्ली सरकार भी साउथ कोरिया की तर्ज पर कोरोना जांच सैंपल लेने के लिए वॉक इन सैंपल कियोस्क बनाने की तैयारी में जुटी है। इसके प्रयोग से सैंपल लेने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के संक्रमण का खतरा कम होगा।इसके साथ ही सरकार को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट की कमी भी नहीं झेलनी होगी।

दिल्ली में इस समय 32 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। दिल्ली में पीपीई की कमी भी चली आ रही है। दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, इस वॉक इन सैंपल कियोस्क के बारे में जानकारी है। हम इसे बनाने की कोशिश कर रहे हैं।जरूरत पड़ने पर हम केरल सरकार की भी मदद लेंगे। इसके बनने के बाद जांच के लिए सैंपल लेने वाले कर्मचारियों में संक्रमण का खतरा कम हो जाएगा। पीपीई किट की भी बचत होगी। सरकार जल्द से जल्द इसे पूरा करने के लिए काम कर रही है।