कोरोना जांच में लग रहा दोगुना समय

खबरें देश की (Rashtra Pratham): कोरोना की मार के बीच लोगों को बीमारियों से जुड़ी जांच के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है। महामारी के चलते राजधानी की पैथोलॉजी लैब पर जांच का समय दोगुना हो गया है। एक्सरे, सीटी स्कैन व बॉडी प्रोफाइल करवाने वालों की संख्या में 30 से 70 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है।

हालांकि, इस बीच जांच की कीमतों में भी 10 से 50 फीसदी तक का इजाफा हुआ है।कोरोना संक्रमण के चलते डॉयग्नोस्टिक सेंटर में जांच कराने के लिए पहुंच रहे लोगों को काफी इंतजार करना पड़ रहा है। सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करते हुए लोगों की चिकित्सीय जांच हो रही है। कोरोना काल से पहले जिस जांच में 10 से 15 मिनट का समय लगता था। वर्तमान में उस जांच में करीब आधे से एक घंटे का समय लग जाता है। डॉयग्नोस्टिक सेंटर संचालकों की मानें तो लोगों की भीड़ अंदर एकत्र नहीं हो उसके मद्देनजर एक-एक करके संबंधित व्यक्ति की जांच की जा रही है। ऐसे में जांच में लगने वाला समय पहले दिनों की तुलना में बढ़ गया है।

जांच सेंटरों में सामाजिक दूरी बनाए रखना चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। इसलिए लोगों को प्रवेश गेट के बाहर ही बैठाया जा रहा है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नवीन शाहदरा में स्थित एक सेंटर के बाहर जांच के इंतजार में महिलाएं बाहर खड़ी और बैठी नजर आईं। उनका कहना था कि पहले जल्दी जांच हो जाती थी। लेकिन, अब ज्यादा समय लगता है, जिससे परेशानी होती है। बाहर बैठे लोगों के लिए पानी की व्यवस्था तो है लेकिन गर्मी व धूप से होने वाली दिक्कत का क्या करें। जांच के लिए कई घंटे जल्दी आकर पहले नंबर लगाना पड़ता है। लोगों की भीड़ अधिक होती है, ऐसे में सामाजिक दूरी बनाए रखना भी चुनौतीपूर्ण बना जाता है।