दिल्ली में कोरोना का ग्राफ घटा, लेकिन सावधानी अब भी जरूरी : सत्येंद्र जैन

खबरें देश की (Rashtra Pratham): वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (COVID-19) से जूझ ही राजधानी दिल्ली में रहने वालों के लिए राहत की खबर है। दिल्ली में कोरोना का कहर अब कम होने लगा है।दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ताजा हालात पर जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी में कोरोना का ग्राफ अब तेजी से घटने लगा है, जो कि एक राहत का संकेत है।

उन्होंने कहा कि सोमवार को दिल्ली में कुल 954 नए पॉजिटिव केस सामने आए थे, जिसके बाद यहां कुल पॉजिटिव केस बढ़कर 1,23,447 हो गए हैं। वहीं, सोमवार को 1784 मरीज रिकवर हुए, अब तक 1,04,918 लोग रिकवर हो चुके हैं। अब तक 84 प्रतिशत लोग ठीक हो चुके हैं।जैन ने बताया कि दिल्ली में कोरोना के 22 प्रतिशत बेड भरे हुए हैं और 78 प्रतिशत बेड अभी खाली हैं।

कुल 15,461 बेडों में से 3,422 बेड भरे हुए हैं। हालांकि, उन्होंने लोगों से इसे लेकर किसी तरह की लापरवाही न बरतने की अपील की है।उन्होंने कहा कि यह सब सरकार, डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी और आम लोगों के सहयोग से ही संभव हुआ है, इसलिए हमें आगे भी सतर्क रहना है। कोरोना को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही खतरनाक हो सकती है।