China चाहे तो दिल्ली आकर काम बिगाड़ सकता है, G-20 में शी जिनपिंग के शामिल न होने पर बोला अमेरिका

अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुलिवन मंगलवार को व्हाइट हाउस संवाददाता सम्मेलन में जी20 शिखर सम्मेलन पर भारत-चीन सीमा तनाव के प्रभाव पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे।
अमेरिका के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि यह चीन को तय करना है कि वह नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन में क्या भूमिका निभाता है, और इस बात पर जोर दिया कि यदि बीजिंग इसमें आना चाहता है और “बिगाड़ने वाला” बनना चाहता है, तो यह विकल्प उसके लिए उपलब्ध है। अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुलिवन मंगलवार को व्हाइट हाउस संवाददाता सम्मेलन में जी20 शिखर सम्मेलन पर भारत-चीन सीमा तनाव के प्रभाव पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि जहां तक ​​भारत और चीन के बीच तनाव (जी20) शिखर सम्मेलन को प्रभावित करने का सवाल है – वास्तव में यह चीन पर निर्भर है। यदि चीन इसमें आना चाहता है और बिगाड़ने वाले की भूमिका निभाना चाहता है, तो निश्चित रूप से यह विकल्प उनके लिए उपलब्ध है।