मुख्यमंत्री केजरीवाल का अभियान, पराली से लेकर सड़कों पर उड़ने वाली धूल को किया शामिल

 खबरें देश की (Rashtra Pratham): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार दिन में वायु प्रदूषण के खिलाफ अभियान की शुरुआत की। ‘युद्ध-प्रदूषण के विरुद्ध’ नाम से शुरू किए जा रहे इस अभियान में दिल्ली भर में प्रदूषण के कारकों की रोकथाम के लिए अलग-अलग कदम उठाए जाएंगे। खेतों में जलने वाली पराली से लेकर सड़कों पर उड़ने वाली धूल तक को इसमें शामिल किया गया है। राजधानी में सर्दियों के आगमन के साथ ही प्रदूषण से निपटने की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

दिन में मुख्यमंत्री ने दिल्ली के तमाम विभागों के साथ बैठक में प्रदूषण से निपटने की कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया। बाद में वायु प्रदूषण के खिलाफ महाअभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए प्रदूषित हवा जानलेवा हो सकती है। क्योंकि प्रदूषण और कोरोना वायरस दोनों ही फेफड़ों को प्रभावित कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध अभियान के तहत राजधानी में मौजूद प्रदूषण के 13 हॉट स्पाट के लिए अलग-अलग योजनाएं बनाई गई हैं।मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए बाकयदा वॉरू स्थापित किया जा रहा है। यहां से प्रदूषण की रोकथाम के लिए अपनाए जाने वाले सभी उपायों की निगरानी की जाएगी। इसके साथ ही सरकार ग्रीन दिल्ली नामक मोबाइल एप्लीकेशन भी तैयार रही है।