खत्म होने के बाद आबकारी मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल आम आदमी पार्टी के मुखिया केजरीवाल को कोर्ट नियमित जमानत देती या नहीं इस पर सबकी निगाहें टिकी हैं। सीबीआई ने न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की है। फिलहाल सुनवाई जारी है।
बुधवार को सीबीआई ने भ्रष्टाचार के आरोप में केजरीवाल को ट्रायल कोर्ट में पेश करने के बाद गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने केजरीवाल को तीन दिन की सीबीआई रिमांड पर भेजा था जो शनिवार को खत्म हुई।