खबरें देश की (Rashtra Pratham): बीजेपी अभी से ही ना सिर्फ एमसीडी चुनाव बल्कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को टारगेट कर तैयारी में जुट गई है। वेस्ट दिल्ली बीजेपी कार्यालय में आयोजित संगठनात्मक मीटिंग में दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और सांसद प्रवेश वर्मा की बातों से तो ये साफ हो गए।
2022 में भले ही एमसीडी चुनाव हो लेकिन बीजेपी सिर्फ एमसीडी चुनाव नहीं बल्कि 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति अभिषेक बनाने में जुट गई है। कम से कम पार्टी की संगठनात्मक मीटिंग में हुई चर्चाओं से तू यह बात साफ तौर पर पता चलती है वेस्ट दिल्ली बीजेपी कार्यालय में आयोजित संगठनात्मक मीटिंग में दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता के साथ साथ दिल्ली से सांसद प्रवेश वर्मा ने भी शिरकत की और चुनावी रणनीति का खाका खींचा संगठनात्मक मीटिंग में प्रवेश वर्मा ने अपनी पार्टी के नेताओं को संबोधित करते हुए दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमें ढोंगी से मुकाबला करना है।
मैं किसी का नाम नहीं लूंगा क्योंकि मैं किसी की बुराई नहीं करना चाहता बस हमें उस ढोंगी को हराना है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा अगले चुनाव तक हमारा वनवास 27 सालों का हो जाएगा। जबकि भगवान श्रीराम को भी 14 साल का ही बनवास मिला था। इसलिए अब हमें मिलकर बहुत ही मजबूती से काम करना है ताकि दिल्ली में बीजेपी एक बार फिर से सत्ता में आ पाए।
अब बीजेपी भले एमसीडी चुनाव को टारगेट करें या 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकिन उनकी राह इतनी आसान भी नहीं है क्योंकि जिस तरह से दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी एमसीडी के ऊपर लगातार हमलावर हुई है और बीजेपी की लापरवाही और भ्रष्टाचार को लगातार लोगों के सामने मुद्दा बनाकर ला रहे हैं इससे साफ है कि बीजेपी के लिए तो 2022 में होने वाले एमसीडी चुनाव भी बहुत ही चुनौतीपूर्ण होने वाले हैं वहीं दूसरी तरफ यह भी साफ है के बीजेपी आम आदमी पार्टी के हमले हमले का काट करने में नाकाम रही है।