खबरें देश की (Rashtra Pratham): मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोरोना संकट की वजह से दुनिया के 70 देशों में चुनावों को टाल दिया गया। उन्होंने कहा कि बिहार में कुल 243 सीटों पर चुनाव होना है। कोरोना के दौर में पहला बड़ा चुनाव होने जा रहा है।
सुनील अरोड़ा ने बताया कि बिहार में तीन चरणों में विधानसभा के चुनाव होंगे। उन्होंने कहा कि पहले चरण में 71 सीटों पर, दूसरे चरण में 94 जबकि तीसरे चरण में 78 सीटों पर चुनाव होगा। वहीं, पहले चरण की अधिसूचना 1 अक्टूबर को जारी होगी। 8 अक्टूबर को नामांकन की आखिरी तारीख होगी।