दिल्ली पुलिस के ASI को हुआ कोरोना वायरस

दिल्‍ली (Rashtra Pratham): दिल्ली पुलिस का एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) के गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने बताया कि एएसआई का बेटा भी कोरोना वायरस से संक्रमित है। पुलिस कर्मी की पत्नी यहां लोक नायक जय प्रकाश (LNJP) अस्पताल में नर्स है और कुछ दिन पहले वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थी। पुलिस ने बताया कि एएसआई, उनकी पत्नी और बेटे को LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उत्तर-पश्चिम दिल्ली की पुलिस उपायुक्त विजयंता आर्य ने बताया कि संक्रमित एएसआई मॉडल टाउन में पुलिस कॉलोनी में रहते हैं। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उनकी पत्नी वायरस से संक्रमित हो गई थी जिसके बाद एएसआई और उनके बेटे को आइसोलेशन में भेज दिया गया था। उन्होंने बताया कि दोनों के गुरुवार को संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

डीसीपी आर्या ने बताया कि एहतियात के तौर पर मॉडल टाउन में पुलिस कॉलोनी के जी, एच और आई ब्लॉक को सील कर दिया गया है। पुलिस के अन्य अधिकारी ने बताया कि दो दिन पहले उत्तरी दिल्ली के बराड़ी में दिल्ली पुलिस की सुरक्षा शाखा में तैनात एक एएसआई कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। उन्होंने बताया कि उनके परिवार और चार बच्चों को होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है। दिल्ली पुलिस के अब तक सात कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।