तीन साल बाद दिल्ली पहुंचे आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रवि शंकर

खबरें देश की (Rashtra Pratham): आर्ट ऑफ़ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर तीन साल बाद दिल्ली पहुंचे। यहां वह 2 से 5 मार्च तक कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।  जानकारी के मुताबिक, यहां उनका कई उच्च शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों और संकायों को भी संबोधित करने का कार्यक्रम है।

बता दें कि, दो फरवरी यानी आज, वे आईआईटी दिल्ली में 1800 से अधिक छात्रों, प्रोफेसर और प्रशासकों से मिलेंगे। यहां वे  ‘आंतरिक शांति और बाहरी गतिशीलता के माध्यम से उत्कृष्टता’ पर बातचीत करेंगे।

दिल्ली  विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वे बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। यहां ध्यान और मानसिक स्वास्थ्य पर उनका संबोधन होगा।  इस कार्यक्रम में हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर भी शामिल होंगे।