कपिल सिब्बल के समर्थन में खड़े हुए आनंद शर्मा

खबरें देश की (Rashtra Pratham) :- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा  ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल  के घर के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है। सिब्बल ने पंजाब में पार्टी में चल रही कलह को लेकर कांग्रेस हाईकमान के निर्णय पर सवाल उठाया था, जिससे नाराज कार्यकर्ताओं ने उनके घर के बाहर प्रदर्शन किया।आनंद शर्मा ने कहा कि मतभेद और धारणा लोकतंत्र के अभिन्न अंग हैं।

असहिष्णुता और हिंसा कांग्रेस के मूल्यों और संस्कृति से अलग हैं। बाता दें कि शर्मा और कपिल सिब्बल जी 23 का हिस्सा है, जिन्होंने पिछले साल सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी के संगठनात्मक बदलाव की मांग की थी। शर्मा ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘कपिल सिब्बल के घर पर हमले और गुंडागर्दी की खबर सुनकर स्तब्ध और निराश हूं। यह निंदनीय कार्रवाई पार्टी को बदनाम करती है और इसकी कड़ी निंदा करने की जरूरत है।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस का अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कायम रखने का इतिहास रहा है।