खबरें देश की (Rashtra Pratham): राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रामा सेंटर के शौचालय में गुरुवार को 32 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आत्महत्या करने वाला व्यक्ति मध्य प्रदेश के सतना का निवासी राज अमनी पटेल था और जुलाई 2019 में इस व्यक्ति के आंतों की सर्जरी हुई थी।मिली जानकारी के मुताबिक राज अमनी पटेल इलाज के लिए 15 जुलाई को एम्स के ट्रामा सेंटर आया था और उसे पूर्वाह्न साढ़े दस बजे के आसपास भर्ती किया गया था।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि बाद में मरीज भर्ती के स्थान से लापता हो गया। ठाकुर ने कहा कि पटेल एम्स के ट्रामा सेंटर के शौचालय में लटका हुआ पाया गया। जिसके बाद पटेल को आपातकालीन विभाग में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।