गोरखपुर-लखनऊ हाईवे पर जानलेवा हो सकते हैं मिट्टी के ढेर

लखनऊ, अयोध्या, बस्ती और संतकबीरनगर की तरफ से गोरखपुर आ रहे हैं, तो कालेसर जीरो प्वाइंट पहुंचते ही अपने वाहन की रफ्तार धीमी कर लीजिए। नजर सड़क पर जमा लीजिए। ओवरटेक करने से बिल्कुल बचिए, नहीं तो दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। कारण, कब सामने मिट्टी और ईंट के ढेर आ जाएं पता नहीं चलेगा।

हम आपको डरा नहीं रहे, बल्कि आगाह कर रहे हैं। गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन पर कालेसर से नौसड़ के बीच बंधे के सुंदरीकरण का काम चल रहा है। कार्य करवा रहा ठेकेदार इतना लापरवाह है कि सड़क पर ही जगह-जगह मिट्टी और ईंट के ढेर लगवा दिए हैं। कालेसर से नौसड़ तक तीन स्थानों बड़गहन, बरहुआं यादव टोला और नौसड़ पेट्रोल पंप के सामने ऐसे ढेर लगे हैं, जो आधी सड़क तक फैले हैं। यह वाहन चालकों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं हैं। ये खुलेआम हादसे को दावत दे रहे हैं।