कोरोना के 20 मामले मिलने के बाद एक इमारत कंटेनमेंट जोन घोषित

 खबरें देश की (Rashtra Pratham) देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के बढ़ते मामले देखे जा रहे हैं, महाराष्ट्र, केरल के बाद दिल्ली एनसीआर भी कोोरना की चपेट में आते दिख रहे हैं.  समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि हरियाणा के गुरुग्राम में एक अपार्टमेंट  मेंं 20 कोरोना मामले सामने आए जिसके बाद परिसर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया। सेक्टर 67 में हाउसिंग सोसाइटी इटैलिक विक्ट्री पर नजर रखी जा रही है।

एएनआई ने जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जे प्रकाश के हवाले से कहा, “पहले तीन मामले सामने आए, जिसके बाद परीक्षण शिविर लगाया गया। लगभग 20 व्यक्तियों का परीक्षण सकारात्मक रहा, इसलिए हमने इसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया। अभी और टेस्ट किए जा रहे हैं।”