कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच अमेरिका ने अपना काम निकालकर वापस पुराना रवैया अपना लिया। ऐसा हम कह नहीं रहे अमेरिका के व्यवहार से प्रतीत हो रहा है। हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की दवाई मिल जाने के बाद अमेरिका ने अपना रवैया बदल दिया और अब व्हाइट हाउस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्विटर से अनफॉलो कर दिया।जिस वक्त अमेरिका को कोरोनावायरस के इलाज में कारगर साबित हो रही मलेरिया की दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की जरूरत थी तब भारत ने उनका साथ दिया था। इसके बाद व्हाइट हाउस ने प्रधानमंत्री मोदी समेत भारत के पांच ट्विटर हैंडल को फॉलो करना शुरू किया था। जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री कार्यालय, राष्ट्रपति भवन, अमेरिका में भारतीय दूतावास शामिल हैं। मगर अब व्हाइट हाउस ने इन तमाम लोगों को फॉलो किए जाने के कुछ दिन बाद ही अनफॉलो कर दिया।